Saturday, April 27, 2024
HomeNewsसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप लगा कर...

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम


अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में लहुलुहान हालत में एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगा कर लगभग एक घंटे तक मार्ग जाम रखा। पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

मामला थाना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोइयाकपूरपुर गांव के पास का है। जहां लहुलुहान हालत में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पाया गया। शव की पहचान भिखारीपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र संतराम रूप में हुई। दोपहर 12 बजे मिले शव को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों तथा परिजनों द्वारा हत्या का दावा करते हुए सुचित्तागंज मसौधा सम्पर्क मार्ग को जाम कर दिया गया। ग्रामीणों व परिजनों की ओर से दावा किया जा रहा है कि मौत से पहल मृतक ने डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी थी। हालांकि पुलिस डायल 112 के सीडीआर की जांच की बात कह रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मान मनौवल और कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद घर वालों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा।


घटनास्थल के आस पास है कई घर, पर घटना किसी ने नही देखा


घटना स्थल के आस-पास करीब आधा दर्जन घर है। लेकिन घटना कैसे हुई इसको भी प्रत्यक्ष दर्शी नही मिला। इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल से लगे घर बाबू लाल निषाद, राम प्रसाद आदि ने बताया सभी खेतों में काम करने गए थे। 8 वर्ष की एक बच्ची  ने सबसे पहले युवक को देखा और चिल्लाना शुरू किया तो तो लोग दौड़े।


परिजनों का आरोप हुई है हत्या नहीं है दुर्घटना के कोई निशान


मृतक सुनील कुमार के भाई बृजेश कुमार व कुच्ची का आरोप है कि भाई की हत्या कर हत्यारे भाग गए। सड़क पर कहीं दुर्घटना के निशान नहीं दिखाई पड़ते हैं। इनका आरोप है कि पुलिस अपने बचाव में इसे दुर्घटना बताने में जुटी है। घटना के बाद रौनाही, पूरा कलंदर, कैंट तीन थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को जांच पड़ताल में लगा दिया गया है। थाना प्रभारी पूरा कलंदर रतन शर्मा, रौनाही पंकज सिंह, सीओ सदर संजीव कुमार सिंह, उपजिला अधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments