Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर लोहिया भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहिया भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। आजादी का अमृत महोत्सव “मेरी माटी, मेरा देश” स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में लोहिया भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभिन्न विद्यालयों मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा, चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पुरनपुर, सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉ अशोक स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर, बी एन इंटर कॉलेज अकबरपुर, जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र -छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया तथा सूचना विभाग से शैलजा भारती, सुप्रिया, प्रतिमा यादव तथा गौरव शुक्ला एवं अंजली धुरिया द्वारा गायन कार्यक्रम किया गया।

         जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत ग्राम प्रधान रीता चौधरी, सादिक कुरैशी, कुमकुम राय ,अमरजीत वर्मा, राजेश सिंह,एनआरएलएम से हरेंद्र सिंह, अतुल कुमार, अंबुज कुमार भारती, प्रमोद कुमार वर्मा ,प्रमोद कुमार राजभर, शिव कुमार वर्मा, प्रेम चंद्र वर्मा, समाज कल्याण विभाग से शशि प्रभा,इलाही, महिला कल्याण विभाग से गायत्री सिंह, शालिनी ओझा, संध्या तथा नंदिनी पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी  द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

     जिलाधिकारी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र/ छात्राओं तथा जनपद वासियों को 77 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी के लिए बेहद ही पावन एवं महत्वपूर्ण दिन है तथा देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज का दिन आत्म मंथन करने का है, हर व्यक्ति को न्याय, समता, प्रभुता का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए, सभी को सक्रिय होकर अपने कदम को एक साथ बढ़ाना चाहिए और देश के प्रति मूल कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करते रहना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version