Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दोपहर बाद पुनः मतदाताओं की उमड़ी भीड़

दोपहर बाद पुनः मतदाताओं की उमड़ी भीड़

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। कुछ बूथों पर छोड़कर सुबह से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा दोपहर में धूप, गर्मी व उमस के चलते मतदान केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा रहा तीन बजे से पुनः मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पडी। आदर्श बूथों पर जहां व्यवस्था रही वहीं अन्य बूथों जैसे कुलहियापट्टी,रुधौली आदि मतदान केन्द्रो पर टेंट आदि नदारत रहा। मतदाता धूप में खड़े होकर मतदान को विवस रहे ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ,क्षेत्राधिकारी के साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट गतिशील रहकर बूथों का जायजा लेते रहे। जीजीआईसी इंटर कॉलेज जलालपुर में को आदर्श बूथ रही किंतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी और अपर निर्वाचन अधिकारी के सामने ही उस्मापुर की दिव्यांग सुनीता खिसककर मतदान करने पहुची। जिससे आयोग द्वारा संचालित ई रिक्शा, व्हीलचेयर का लाभ नहीं मिल पाया।

मतदान शुरू होते ही तीन ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से कुछ समय तक मतदान बाधित रहा सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मशीन लेकर पहुंचे और 7:15 बजे से पुन: मतदान प्रारंभ हुआ । बूथ नंबर 14 रेवई,बूथ नंबर 326 प्राथमिक विद्यालय गौरा कबिरहा तथा तीसरा बूथ नंबर 373 प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुर के मशीन मे खराबी आयी।

मतदान करने के लिए रिजर्व में रहे मतदान कर्मी तहसील परिसर में इधर-उधर समय बिताते हुए नजर आए उन लोगों ने बताया कि हम सब यहां जब से है तब से हम लोगों को कोई उचित संसाधन नहीं मिला खाने पीने के लिए हम लोगों को स्वयं व्यवस्था करनी पड़ी इसके अलावा हम सबको कोई पैसा भी नहीं मिल पाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version