Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उमड़ी फरियादियों की भीड़

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उमड़ी फरियादियों की भीड़

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील भवन के सभागार में किया गया । इस मौके पर कुल 120 शिकायतें आई जिनमें से चार शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया । उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने तहसील दिवस में आए अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि समस्याओं का निराकरण समय रहते करें ताकि  लोगों को त्वरित न्याय मिल सके कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जैतपुर थाना क्षेत्र के रामदेव पुत्र रणधीर निवासी ग्राम नेवादा कला ने शिकायती पत्र देते हुए कहा की विपक्षियों द्वारा मेरी जमीन पर मेड बांध कर कब्जा कर लिए हैं और ग्राम प्रधान द्वारा उक्त गाटा संख्या में तीन लट्ठा मार्ग पटा दिए हैं जिससे प्रार्थी का रकबा बहुत कम हो गया है जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कर अतिक्रमण हटवाया जाय। लाभा पार ग्राम प्रधान अमित ने  बताया कि कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन खेलकूद मैदान से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसी तरीके से रामपुर दूबे गांव निवासिनी रमता देवी ने छठवीं बार शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे खतौनी में जबरिया गंदे पानी का निकास किया जा रहा है लेकिन उसे रोका नहीं जा है। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार हुबलाल वीडियो भियांव अंजली भारती जलालपुर एसएसआई सैफुल्ला अहमद सुमेत तमाम लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version