Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर श्रवण क्षेत्र मेले के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, लकड़ी के सामानों की...

श्रवण क्षेत्र मेले के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, लकड़ी के सामानों की लोगों ने जमकर की खरीददारी

0
ayodhya samachar

कटेहरी अंबेडकर नगर । श्रवण धाम के संगम तट पर चल रहे पांच दिवसीय मेले मे जन सैलाब उमड़ा। तीसरे दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला में श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा था। मेले में चारों तरफ गंदगी का माहौल देखा गया। मेला क्षेत्र में स्थित श्रवण कुमार का बड़ा मंदिर, झूला ,सर्कस, मौत का कुआं,सिंगार हाट, बिसात खाना आदि दुकानों के आसपास मनचले काफी सक्रिय रहे। मेला में भीड़ बढ़ने की वजह से कई छोटे-छोटे बच्चे वह महिलाएं अपने परिवार से बिछड़ गई जिनको खोया पाया केंद्र के माध्यम से परिवार वालों से मिलाया गया। कृषि सामानों के लिए व घरेलू सामानों के लिए प्रसिद्ध मेला में दूरदराज से आए दुकानदारों की एक अलग बाजार देखने को मिल रहा था। कहीं लकड़ी तो कहीं कृषि सामान तो कहीं घरेलू सामानों की दुकानें एक तरह से लगी थी। कृषि सामानों में फावड़ा, कुदाल, खुरपा, खुरपी, हाशिया की दुकानों पर दूर-दराज से आए लोगों ने जमकर खरीदारी किया। घरेलू सामानों में गांव देहात से आई  मेलार्थियों ने घरेलू सामानों में  कलछूल, चौकी, चौका बेलन, चलनी , सूप आदि सामानों की जमकर खरीदारी किया। लकड़ी के सामानों में मे चारपाई  दरवाजा, तख्त की खरीददारी की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version