◆ नामांकन से पूर्व मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से ओमकार गुप्ता को भारी बहुमत से की जिताने की अपील
बसखारी अंबेडकर नगर।गाजे-बाजे व हजारों समर्थकों के गगनभेदी नारों के बीच भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया से के पूर्व सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के नेतृत्व व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय के संचालन में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया।
