Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नामांकन में भीड़ जुटा  भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने कराया ताकत का...

नामांकन में भीड़ जुटा  भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने कराया ताकत का एहसास

0

◆ नामांकन से पूर्व मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से ओमकार गुप्ता को भारी बहुमत से की जिताने की अपील


बसखारी अंबेडकर नगर।गाजे-बाजे व हजारों समर्थकों के गगनभेदी नारों के बीच भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया से के पूर्व सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के नेतृत्व व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय के संचालन  में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया।



जिसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा  प्रभारी धर्मराज निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजू देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम बाबू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, कुमेल अहमद,अच्छे लाल गुप्ता, रोशन लाल निषाद,भरत लाल, डॉक्टर ओपी त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करने की बात कहते हुए ओमकार गुप्ता को भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा को भयमुक्त और अपराध मुक्त बनाने के लिए भाजपा एंव ओमकार गुप्ता ही एकमात्र विकल्प है। जिनकी जीत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के विकास के मार्ग को प्रशस्त करेगी। जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी एवं ओमकार गुप्ता के हजारों समर्थक कैंप कार्यालय में जुटे रहे। इसके बाद युवा भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता रथनुमा सजाए गए वाहन से नामांकन स्थल की तरफ रवाना हुए हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने माला पहना कर भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता का स्वागत भी किया।साथ ही उनके स्वागत के लिए डीजे की धुन के साथ उनके समर्थकों ने कई वाहनों के काफिले के साथ जुलूस निकाला गया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा से दुर्गावती यादव, बसपा से शबाना खातून, बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रियंका गौतम,गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू,राइस अहमद सहित कई अन्य दलों से जुड़े दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियो के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version