◆ खुले रथ पर पीएम मोदी, सीएम योगी व प्रत्याशी लल्लू सिंह थे सवार
◆ रथ के आगे दर्जनों की संख्या में चल रहीं थी महिलाएं
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोक सभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के सर्मथन में अयोध्या के सुग्रीव किला राम जन्म भूमि गेट से लता चौक तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान अपार जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए लगभग एक घंटे के समय में तय दूरी हुई। पीएम ने इससे पहले अयोध्या एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के समय भी अयोध्या में रोड शो किया था। तब वे लता चौक से टेढ़ी बाजार तक का रोड शो किया था।
पीएम का रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। हाथ में चुनाव चिन्ह लेकर प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। दोनों पटरियों पर खड़े लोगों ने जय श्री राम, मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम एक खुले रथ पर सवार थे। उनके साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा लोक सभा फैजाबाद के प्रत्याशी लल्लू सिंह मौजूद थे। रथ के आगे भगवा तथा हरे की साड़ी व सिर पर भगवा पगड़ी पहने महिलाएं चल रहीं थी।
रास्ते में लगातार लोगों द्वारा पीएम के उपर पुष्प वर्षा की जा रही थी। जगह-जगह अपने स्थान से ही लोग प्रधानमंत्री की आरती उतार रहे थे। पूरे रामपथ पर शंख ध्वनि, घंटा-घडियाल बजाकर, ढोल नगाड़ों की थाप तथा अवध के पारंपरिक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पीएम का पूरे रोड-शो के मार्ग पर स्वागत किया गया। पीएम कभी प्रणाम मुद्रा कभी हाथों विक्ट्ररी साइन दिखाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड-शो के मार्ग पर भाजपा सर्मथित गीत बज रहे थे।
रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। रोड शो के मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी।