आलापुर अंबेडकर नगर। शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शनिवार को तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार समेत जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 89 शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्राप्त शिकायतों का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व, विकास और पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और गुणवत्ता बरतने पर जोर देते हुए मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशानुसार सभी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने समाधान दिवस को गंभीरता से लेते हुए जनहित में तत्परता से कार्य करने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में क्षेत्रीय नागरिकों की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली।