Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नगर की सरकार आपके द्वार: अयोध्या में सफाई और जल आपूर्ति में...

नगर की सरकार आपके द्वार: अयोध्या में सफाई और जल आपूर्ति में दिखने लगे असर

0

अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की अगुवाई में चलाए जा रहे नगर की सरकार आपके द्वारा अभियान के नतीजे सामने आने लगे हैं। अभियान के दौरान चार वार्डों में चिन्हित समस्याओं में सफाई और पेयजल समस्या संबंधी कई शिकायतों का समाधान करा दिया गया है। इसके साथ ही आवश्यक निर्माण कार्य के लिए स्टीमेट तैयार कर लिया गया है और बजट स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नगर, चंद्रशेखर नगर, आचार्य नरेंद्रदेव वार्ड में स्थित पार्कों एवं नालों, साहबगंज पानी की टंकी की सफाई कर दी गई है। खुले में शौच प्रवाहित करने वाले दो परिवारों को नोटिस भी दिया गया है। चंद्रशेखर नगर वार्ड में नलकूप पार्क की बाउंड्री वॉल के निर्माण एवं बड़े नालों की सफाई के लिए टेंडर प्रस्तावित किया गया है। ऋषि टोला-फतेहगंज लिंक मार्ग, लल्ली देवी गेस्ट हाउस के बगल नाला, कब्रिस्तान के बगल स्थित खाली भूमि की सफाई करा दी गई है।

लोहिया वार्ड के पार्क में स्थापित इंडिया मार्का टू हैंडपंप की मरम्मत हो गई है। नरेंद्रदेव वार्ड में गुड़िया रोड पर राधेश्याम घर के सामने स्थित हैंडपंप की मरम्मत करा दी गई है। प्रदीप सोनकर के घर के पास पाइपलाइन की लीकेज भी ठीक कर दी गई है। इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी नियमित हो रही है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर नगर वार्ड में शौचालय स्थानांतरित कर जनता के उपयोग में लाया जा रहा है।


निर्माण कार्य के लिए बजट प्रस्तावित


चंद्रशेखर नगर वार्ड में नाली एवं पैच निर्माण के लिए सात लाख 56 हजार 964 रुपये, अशफाक उल्ला खां नलकूप पार्क की बाउंड्री वाल के लिए तीन लाख 15 हजार 569 रुपये, कुंए की सफाई एवं बाउंड्री वाल निर्माण के लिए एक लाख 29 हजार 294  रुपये का आगणन कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बारातघर निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, टाटशाह मस्जिद के सामने रेलिंग में बेंच लगाने के लिए एक लाख 90 हजार 499 रुपये, जयप्रकाशनगर में नालियों की मरम्मत व पत्थर रखने के लिए एक लाख 45 हजार रुपये, आचार्य नरेंद्रदेव वार्ड में लोनियाना से गुड़िया रोड  एवं कवर्ड नाली निर्माण के लिए 12 लाख 85 हजार रुपये, यहीं के विभिन्न नालों पर पत्थर रखने के लिए तीन लाख 48 हजार रुपये, स्टेट बैंक कॉलोनी की सड़क पर नाली की मरम्मत के लिए 21 लाख 42 हजार रुपये की आवश्यकता जताई गई है।


प्रकाश व्यवस्था में भी हुआ सुधार


राममनोहर लोहिया वार्ड की सोलर ट्री की मरम्मत के लिए यूपी नोएडा को पत्र भेजा गया है। निगम की एलइडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है। रामपथ पर स्थित हनुमानगढ़ तिराहा के पास एलईडी हाईमास्क लगाने के लिए पांच लाख 76 हजार 312 रुपए की दरकार है। आचार्य नरेंद्रदेव वार्ड के अंबेडकर पार्क में 7 मीटर ऊंचा पोल लगाकर एलइडी लाइट की मांग की गई है। इसके लिए सात लाख 19 हजार 481 रुपये खर्च किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version