जलालपुर अंबेडकर नगर। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूलों में जगह-जगह बाल मेला विज्ञान प्रदर्शनी समेत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए। नगर के डीडी सेंट्रल एकेडमी में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा यहां पर बच्चों ने मिसाइल ,शरीर के आंतरिक अंगों को दर्शाता मॉडल व विज्ञान से जुड़ी नई तकनीक से निर्मित मॉडल बनाए साथ ही साथ यहां बाल मेले का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में बच्चों ने खुद से निर्मित सामग्री की स्टाल लगाये और शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी, समीर चौधरी समेत विद्यालय परिवार बच्चों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन करता रहा। इसी कड़ी में परिषदीय विद्यालयों में भी बाल मेले का आयोजन हुआ शिक्षा क्षेत्र भियांव के प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में बाल मेले के दौरान बच्चों को आत्मनिर्भरता के गुण सिखाई गयी। आंगनबाड़ी केंद्र में कविता सुनाने से लेकर छोटे बड़े क्रम में बांटना आदि गतिविधियां कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरशद कमल सहायक अध्यापक जफर अब्बास शिक्षामित्र प्रियंका मौर्या आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी ने आगंतुकों का आभार जताया । रफीगंज स्थित जीपीएलडी पब्लिक स्कूल में बाल मेले के दौरान बच्चों ने फास्ट फूड, जनरल स्टोर की सामग्री समेत कई तरह की दुकान सजा कर वाह वाही बटोरी । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दीप नारायण मिश्रा प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे जबकि के के डिवाइन स्कूल उस्मापुर बाल दिवस के दौरान विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां आकर्षण के केंद्र रहे वहीं अतिथियों में शामिल पूर्व अध्यक्ष कमर हयात समाजसेवी सफात हुसैन प्रधानाचार्य श्रेया बरनवाल व प्रबंधक मौलाना रईस हैदर ने अपने-अपने वक्तव्य में बाल दिवस व शिक्षा के महत्व को बच्चों को बताया।