Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यावार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां


अयोध्या।  जनपद की सीमा पर स्थित जनपद सुलतानपुर के तहसील बल्दीराय क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा हलियापुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त व पूर्व डीजीपी आर.के विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुल्तानपुर उषा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।

प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने फॉल्क डांस, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की भी दर्शकों ने प्रशंसा की। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर महंत अयोध्या दिनेन्द्र दास, विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव, विधायक सुरेश पासी, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अमानीगंज पवन सिंह, थानाध्यक्ष आर.बी सुमन, दिलीप सिंह, अखिलेश प्रताप आशू सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधान अखण्ड प्रताप सिंह गब्बर, वाइस प्रिंसिपल सुभाष चंद्र तिवारी, धर्मचंद मिश्र, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं आदि लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments