Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी-टांडा द्वारा दिव्यांग एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को दी गई सहायता...

एनटीपीसी-टांडा द्वारा दिव्यांग एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को दी गई सहायता राशी की चेक

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा थर्मल पावर स्टेशन में नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत विवेकानन्द शिशुकुन्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, विद्युतनगर में अध्ययनरत पांच दिव्यांग तथा 10 अनुसूचित जाति/जनजाति के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों के शिक्षा सत्र 2022-23 में हुए व्यय रूपये दो लाख पचपन हजार एक सौ तिहत्तर रूपये का चेक परियोजना प्रमुख बी.सी.पलेई ने विद्यालय के प्रधानाचार्य काली प्रसाद मिश्र को प्रदान किया। विद्यालय में आगमन पर परियोजना प्रमुख पलेई एंव महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस0 एन0 पाणिग्राही का स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कैरियर के निर्माण के लिए पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब भी हमारे देश के कुछ क्षेत्रों में साक्षरता दर कम है, हमें साक्षरता दर के साथ ही शिक्षा के स्तर में और सुधार किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सी एस आर के तहत आसपास के विद्यालयों एवं ग्रामीणजनों के विकास के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी चर्चा की।

कार्यक्रम में महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री पाणिग्राही ने कहा कि दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को 2010 से तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को 2015 से निःशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सी एस आर के तहत अध्ययनरत ये सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके स्वावलंबी बनकर समाज एवं विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

इस अवसर पर परियोजना की उप महाप्रबन्धक (मा0संसा0) श्रीमती मृणालिनी, अनुसूचित जाति/जनजाति एसोशिएसन के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं मंत्री तथा सीएसआर अधिकारी श्री एन.ए.शिपो के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version