Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गांव की समस्या गांव में समाधान के आयोजित हुई चौपाल

गांव की समस्या गांव में समाधान के आयोजित हुई चौपाल

0

आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील के अंतर्गत विकास खंड रामनगर में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम सभा शेखपुर, मलपुरा एवं हथिना राज, के पंचायत भवन पर पहुंच करके बीडीओ  दिनेश राम एवं एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा ने सब की समस्याओं को सुना।

 एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संदेश को पढ़ करके ग्राम वासियों को सुनाया और कहा कि सरकार आप लोगों के हितकारी योजनाओं को आपके पास पहुंचाने के लिए तत्पर है।

 वहीं पर विकास खंड अधिकारी रामनगर दिनेश राम ने आए हुए लोगों से संवाद करते हुए कहा कि जो भी आप लोगों की समस्याएं हैं आप लोग  लिखित या मौखिक बता करके उस समस्या का तत्काल करा लें सरकार गांव की समस्याओं को लेकर बहुत ही गंभीर है बीडीओ  दिनेश राम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बिन्दुवार जानकारी देते हुए बताया कि आप सब अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को अच्छा  बनाएं जिससे आप लोगों का जीवन स्तर अच्छा बन सके और बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके।

 खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने मनरेगा से संबंधित मत्स्य पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, पशुपालन, के लिए बताया कि मनरेगा में कार्य कर रहे जो भी 100 दिन का कार्य पूरा कर चुके हैं वह अवगत कराएं उनको सरकार द्वारा पशु पालन करने के लिए पशु सेड दे रही है।

 जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं है वह आवास सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनको चयन कर आवास पात्र व्यकित को  दिया जाय।

  खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में अनियमितता पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 खंड विकास अधिकारी दिनेश राम  ने कहा कि जिस किसी की भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है वह हमसे किसी भी समय  संवाद कर सकता है या विकासखंड मुख्यालय पर आकर के हमसे मिलकर अपनी समस्या का निदान कराए  मैं लोगों की समस्याओं को सरकार की मंशा के अनुरूप दूर करने के लिए हमेशा तत्पर हूं। उक्त अवसर पर शेखपुरा मालपुरा के प्रधान इंद्राज, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा, एवं ग्राम सभा हथिना राज में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, ग्राम सचिव मनोज यादव, आँगन आंगनबाड़ी मिथिलेश तिवारी, कोटेदार धर्मेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं  रीना अग्रहरि कर्मचारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में समूह से जुड़ी महिलाएं एवं पुरुष मौजूद होकर बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्याओं को आए हुए अधिकारियों को अवगत कराया। जिस के निदान के लिए तत्काल खंड विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए  कहा कि समस्याओं के निदान की प्रगति रिपोर्ट संबंधित कर्मचारी को  हमें तुरंत  बताना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version