जलालपुर,अंबेडकर नगर। भियांव ब्लॉक के ग्रामसभा शिवपाल मे ग्राम प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में चंद्रावती ने 218 मतों से विजय प्राप्त किया। ग्रामीणों द्वारा इनकी जीत पर माला पहना कर मिठाई खिलाई गई ।
मतगणना का कार्य भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। इस चुनाव में कुल 2207 मतदाता थे, जिनमें से 1510 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधान पद के लिए मैदान में चंद्रावती देवी पत्नी हरिलाल वा सुशील यादव पुत्र संतराम आमने-सामने थे। मतगणना में चंद्रावती को 853 मत प्राप्त हुए जो विजई रही, वही सुशील यादव पुत्र संतराम 635 वोट मिले। जबकि 22 मत अवैध पाए गए। शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ। ढाई घंटे में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान जैतपुर थाना अध्यक्ष गुड्डू जोशी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। चंद्रावती के विजय होने पर नीरज विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी दुबे, आयुष यादव, ज्योति प्रकाश यादव, सुनील कुमार मौर्य, प्रेमचंद यादव ने खुशी का इजहार करते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को माला पहनाकर मिठाई खिलाया।