जलालपुर अंबेडकर नगर। महिलाओ के प्रति पुलिस कितना संवेदनशील है जिसका उदाहरण कटका थाना है जहाँ बिना उच्च अधिकारियों के मुकदमा पंजीकृत नही किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन बेटियों के विरुद्ध घर में घुसकर प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मामला कटका थानाक्षेत्र के अमोला बुजुर्ग का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका थाना के अमोला बुजुर्ग गांव निवासिनी रवीना बीते 28 अक्तूबर को घर पर बैठी थी।इसी दौरान विपक्षी महेन्द्र,सरिता,सोनम, प्रीति और काजल पुरानी रंजिश को लेकर हाथ में लाठी डंडा तथा गाली गलौज देते हुए सुबह 11 बजे घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए घर में भागी इसके बाद भी विपक्षी घर में घुस कर मारपीट किया।पिटाई से शरीर पर गंभीर चोटे आयी। एम्बुलेंस से घायल अवस्था में भियांव सीएचसी ले जाया गया।इलाज से वापस जाकर थानाध्यक्ष को तहरीर दी गई परन्तु विपक्षी के प्रभाव में पुलिस ने न तो मेडिकल कराया और न ही मुकदमा दर्ज किया गया।इस दौरान पुलिस दिनभर थाना में बैठाई रही। मुकदमा दर्ज नही करने से पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तहरीर दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने उक्त पांच के विरुद्ध घर में घुसकर प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।