जलालपुर अंबेडकरनगर। पहली पत्नी के रहते दूसरा शादी करने के मामले मे पति के विरुद्ध पुलिस ने तीन दिन बाद कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । विदित हो कि बीते चार दिन पहले सम्मनपुर थाना की ग्यासपुर निवासिनी रीना को किसी से पता चला की उसका पति अमरेश कुमार थाना मालीपुर के श्यामपुर गांव में एक युवती से विवाह कर रहा है। विवाहिता ने गांव पहुंच शादी समारोह में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर थाना ले आई जहां पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध दूसरी शादी, मारपीट,गाली गलौज आदि की तहरीर दिया। परन्तु पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने मे आनाकानी करती रही। पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता जब दूसरे दिन मालीपुर थाना पहुंची उसे बताया गया कि आरोपी पति को सम्मनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता यहां से सम्मनपुर थाना पहुंची जहां मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिन भर बैठी रही। शाम को घटना मालीपुर थाना की है कहकर पुलिस ने उसे पुनः वापस मालीपुर थाना भेज दिया।पीड़िता की धमकी के बाद स्थानीय पुलिस ने पति के विरुद्ध पत्नी रहते दूसरी शादी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र की मालीपुर ग्यासपुर निवासिनी रीना का विवाह इसी थाना के पलई रामनगर निवासी अमरेश कुमार के साथ 2019 में किया गया था।इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहा जिससे आहत रीना ने सम्मनपुर थाना में पति अमरेश कुमार समेत अन्य के विरुद्ध दहेज प्रथा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़ित महिला अपने मायके में रहकर पढ़ाई कर रही है और इधर पति दूसरी शादी करने लगा।