जलालपुर अंबेडकर नगर। मदद के नाम पर ढाई लाख रूपए उधार लेकर पैसे वापस मांगने पर एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक बड़नपुर का है, जहां की निवासिनी ज्योति सिंह पत्नी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने इंद्रजीत व उषा देवी पत्नी इंद्रजीत निवासी ग्राम पेठिया को उनकी रुपये की जरूरत पड़ने पर ढाई लाख रूपए उधार दिए थे।
उधार के पैसे वापस मांगने पर दोनों आनाकानी करने लगे। विगत दिवस जब वह अपने उधार दिए गए पैसे मांगने के लिए उनके घर गई तो विपक्षीगण एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिससे पिड़िता के हाथ में काफी चोट आयी। इसके साथ ही विपक्षियों ने खुद के दलित होने की बात कहते हुए मामले को हरिजन बनाम सवर्ण बनाकर एस सी एस टी एक्ट के फर्जी मुकदमे में भी फँसाने की धमकी दी। पैसे उधार देने की एवज में विपक्षियों द्वारा किए गए गाली गलौज, मारपीट और फर्जी एससी एसटी मुकदमे में फँसाने की धमकी से क्षुब्ध पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए जान-माल की सुरक्षा के साथ ही उधार दिए गए रुपए वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।