जलालपुर अंबेडकर नगर। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के साहब तारा निवासिनी यशोदा देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं धरकार जाति की हूं जो अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती हूं । बीते 28/29 फरवरी की रात में लगभग 9:00 बजे मोहल्ले की छोटू, रईस, छोटू की मां एवं उनकी भौजाई तथा रईस की औरत ने एकजुट होकर प्रार्थना व उसके परिवार के बहू बेटियों को मारने पीटने एवं बेइज्जत करने की नीयत से आए और उसके घर की औरतों को जाति गति आधार पर भद्दी भद्दी गाली दिए। छोटू मेरे बड़ी पुत्रवधू का हाथ पकड़ कर खींच रहा था रईस दूसरी पुत्रवधू रिंकू का हाथ पकड़ कर खींच रहा था तथा मेरे घर में कोई आदमी नहीं थे । उन सब ने लात घूसा व मुक्का मारे और मेरी पुत्री को वदनियति से पकड़ना चाहते थे। किसी तरीके से हम लोगों ने उनसे छुडा कर अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया । उन लोगों ने धमकी दिया कि जहां मिलोगे बेइज्जत कर देंगे किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी और जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर इन सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी/ एसटी, 323, 504,506 ,354 ,34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।