Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एमबीबीएस में प्रवेश के नाम पर तीस लाख रुपए ऐठने के मामले...

एमबीबीएस में प्रवेश के नाम पर तीस लाख रुपए ऐठने के मामले में मुकदमा दर्ज

0

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर महिला से तीस लाख से अधिक रुपये ठग लिए जाने के मामले  में पीड़ित महिला द्वारा थाना कटका में शिकायत दर्ज करायी है, जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। ग्राम व थाना बसखारी निवासिनी निर्मला देवी पत्नी मोहनलाल ने शिकायत की है उस के पुत्र का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए त्रिवेणी पांडेय निवासी पाभीपुर ने दो वर्ष पूर्व कई किस्तों में कभी गूगल पे,कभी आरटीजीएस के माध्यम से कुल तीस लाख पचपन हजार रुपया लिया, मगर एडमिशन दिलाने के नाम पर हीला हवाली करते रहे, इस बीच जब यह तय हो गया की अब पुत्र का एडमिशन नहीं हो पायेगा तो उस ने अपनी दी गयी रकम वापस मांगने लगी तो बकाया देने के बजाय विपक्षी जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज समेत अन्य तरीके से प्रताड़ित कर रहा है।पीड़ित की शिकायत पर थाना कटका में आरोपी त्रिवेणी पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी व दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पडताल सीओ जलालपुर कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version