जलालपुर, अंबेडकर नगर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटका थाना क्षेत्र के नूरपुर कला गांव निवासी पवन कुमार पुत्र राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक को सौपे गए शिकायती पत्र में विपक्षी डॉक्टर मुन्ना पुत्र रामबूझ व प्रमोद कुमार पुत्र उदई निवासी कुसौरा थाना कटका एवम संजय कुमार मिश्रा पता अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाया है कि डॉक्टर मुन्ना और प्रमोद कुमार मेरे पुरवे के निवासी हैं।
पैसा हड़पने के नियत से नौकरी का झांसा देकर पिता के खाते से कई बार में कुल मिलाकर साढ़े पांच लाख रुपए ऐंठ लिए गए । नियुक्ति के नाम पर पहले साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए गए और बाद में नियुक्ति पत्र जारी करने के नाम पर रेलवे के बड़े अधिकारी के रूप में संजय मिश्रा का नाम लेते हुए जालसाजों ने संजय मिश्रा के नाम के खाते में दो लाख रुपए और ट्रांसफर करवा लिए गए। नियुक्ति पत्र लेकर जब पीड़ित ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा तो मुख्यालय पर नियुक्ति पत्र के फर्जी होने की जानकारी दी गई। पीड़ित द्वारा जालसाजो से संपर्क करने पर उन्होंने पहले तो पैसा वापसी का आश्वासन दिया लेकिन बाद में धमकियां दी जाने लगी। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई जिनके आदेश पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया।
इस संबंध में कटका थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 420,467, 468 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।