जलालपुर अम्बेडकरनगर। भाड़े पर पिकअप वाहन बुला कर चालक को बेहोश कर पिकअप लेकर फरार होने के मामलें में जलालपुर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । थाना बसखारी के ग्राम पड़रिया फौलाद निवासी अनुराग यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह भाड़े पर पिकअप वाहन चलाता है। बीते 27 दिसंबर को कुछ अज्ञात व्यक्ति किराये पर गोरखपुर चलने की बात किये और जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मित्तूपुर रोड से चलने की बात हुई। पीड़ित ने बताया कि निश्चित समय पर जब वह मित्तूपुर रोड पहुंचा तो वहां पहले से चारपहिया वाहन से मौजूद अज्ञात लोगों ने उसे अपने वाहन में जबरदस्ती बैठा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया।और आजमगढ जनपद के आगे सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। उसे जब होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंचा और घटना स्थल से पिकअप वाहन को गायब कर दिया। इस सम्बंध में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हों ने बताया कि मामलें में आवश्यक छानबीन व कार्रवाई जारी है