जलालपुर अम्बेडकर नगर। छात्रों को लेकर जा रही स्कूली बस को रोक कर बस में चढ़ कर असलहा लहराते हुए हंगामा करने व बच्चों के बीच दहशत फैलाने वाले तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध पुलिस ने जबरन वाहन रोकने व धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । कोतवाली जलालपुर अंतर्गत अकबरपुर रोड पर स्थित डीडी अकेडमी प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर में सोमवार को छुट्टी होने के बाद छात्र छात्राओं से भरी बस को चालक दिलीप कुमार बच्चों को छोड़ने जा रहा था। रास्ते में फतेहपुर बड़ागांव इंटर कालेज के गेट पर तीन अज्ञात युवक बस रोक कर हाथों में असलहा लेकर अंदर चढ़ गये और ड्राइवर व बच्चों को धमकाने लगे और खूब हंगामा किया।यह देख कर बच्चे दहशत में आकर चीखने चिल्लाने लगे शोर सुनकर स्थानीय लोग बस के करीब पहुंचे तो अज्ञात युवक वहां से फरार होगये। घटना के बाद बच्चे सहम गए और दिनदहाड़े हुई घटना से अभिभावकों समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर स्कूल के प्रबन्धक राजेश चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तीन युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है।