अंबेडकर नगर । किसान से धान क्रय कर आन लाइन अंगूठा न लगवाना दो केन्द्र प्रभारियों को भारी पड़ा। अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी से हुए शिकायत के बाद,जांच में दोनों केन्द्र प्रभारी दोषी पाए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रबंधक यूपीएस एस द्वारा दोनो केंद्र प्रभारियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ जिला खरीद अधिकारी कार्यालय में यूपीएस एस के संचालित क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड महरुआ गोला वा जगुई केन्द्र पर धान बिक्री करने के उपरांत ऑनलाइन कृषकों का अंगूठा न लगने की शिकायत क्रय केंद्र प्रभारी संदीप कुमार दुबे व अरूण कुमार के विरुद्ध की गई है। अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक यूपीएस एस से जांच कराई गई। जांच में केंद्र प्रभारी की लापरवाही व मिलीभगत को देखते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर महरुआ गोला धान क्रय केंद्र प्रभारी संदीप कुमार दुबे तथा जगुई धान क्रय केंद्र प्रभारी अरुण कुमार के विरुद्ध जिला प्रबंधक यूपीएस एस द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की धान क्रय केंद्र में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसानों के हितों का पूर्णतः ध्यान रखा जाएगा।