जलालपुर , अंबेडकर नगर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहां गैंगस्टर अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है, वही संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सीओ देवेंद्र कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह द्वारा गोवध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अंतर्जनपदीय आरोपियों गैंग लीडर मोहम्मद रईश पुत्र जलालु निवासी मोहल्ला मीरानपुर,कोतवाली अकबरपुर तथा मोबीन पुत्र रईस धोबी निवासी कनवरा गहनी थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ एवम जिम्मी उर्फ मोहम्मद अहमद खान पुत्र स्व सगीर खान निवासी जरही थाना महाराजगंज जिला अयोध्या के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
वही क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में जैतपुर थाना उप निरीक्षक लवध्वज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए हमराही के साथ अमदही मोड़ के पास पहुंचे जहां आरोपी संजय पुत्र रामकेवल निवासी पूरा बदलही जैतपुर जिला नाजायज तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारकर्ता टीम में हरि श्याम, संदीप कुमार मौजूद रहे।