जलालपुर,अंबेडकरनगर। दहेज की मांग और मारपीट करने के मामले मे विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास ननद समेत नौ के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।जलालपुर कस्बा के पश्चिम तरफ निवासिनी नाजिया खातून का विवाह पिछले वर्ष अमेठी जनपद के थाना मुसाफिर खाना के खौदिया गांव में मुस्लिम धर्म के अनुसार हुआ था। बिदाई के दूसरे दिन सास खलीकुन ने कमरे में बुलाया और दहेज के लिए ताना मारने लगी। उन्होंने कहा कि तीन लाख रुपए नगद और मोटरसाइकिल अपने मायके वालों से मंगा दो तभी घर में रहने दूंगी।इतना दहेज देने में मायके वाले सक्षम नहीं है सुनते ही सास गाली गलौज देने लगी। सास की तेज आवाज सुन वहां पति शाहिद अली,ननद रोजी मरियम चांदनी के साथ शावान, मोहम्मद साकिर, सब्बू और इश्तियाक पहुंच गए।सभी लोगो ने दहेज की मांग कर मार पिटाई शुरू कर दिया। मायके वालों और अन्य रिश्तेदारों के वातचीत के बाद मामला शांत हुआ।इस दौरान ससुरालीजनों द्वारा मारपीट मानसिक प्रताड़ना दिया जाता रहा।इसी वर्ष बीते 13 फरवरी को उक्त सभी लोगो ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने का आरोप लगाकर मारपीट किया। पुलिस ने पीड़िता नाजिया खातून की तहरीर पर सास खलीकुन, पति शाहिद अली,ननद रोजी मरियम चांदनी के साथ शाबान, मोहम्मद साकिर,सब्बू और इश्तियाक के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ को भेज दी गई है।