अम्बेडकर नगर। जनपद में ओवरलोडिंग वाहनों के संचालन पर प्रभावी रोकथाम हेतु 30 अप्रैल से 14 मई तक चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक 15 ओवरलोड वाहनों को थानों में निरुद्ध किया गया है। यह अभियान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क मार्गों को क्षति से बचाना है।
जिलाधिकारी ने जनपद की सभी तहसीलों में ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए तीन सदस्यीय प्रवर्तन टीमों का गठन किया है, जिनमें संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। इन टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 मई तक सघन अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार को दो और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें थाने में निरुद्ध किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 15 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई हो चुकी है। प्रशासन की यह पहल जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ जनसुरक्षा एवं परिवहन व्यवस्था की सुदृढ़ता के लिए सराहनीय मानी जा रही है।