Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दिव्यांगो की समस्यायों के निदान हेतु आयोजित हुआ कैम्प

दिव्यांगो की समस्यायों के निदान हेतु आयोजित हुआ कैम्प

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। अदबी व समाजी संस्था कलम कबीला व सक्षम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जलालपुए के अमर गांधी बालिका इंटर कालेज में दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं व इन के निदान हेतु एक कैम्प का आयोजन हुआ। मो.अजीम अंसारी के संयोजन व आयोजक संस्था के अध्यक्ष मो.सद्दाम के नेतृत्व में कैम्प के दौरान कुल 55 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी समस्याओं से संस्था को अवगत कराया।इस अवसर पर दिव्यागों को डाक्टर कमर जावेद,मानस वर्मा व अजय शर्मा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन के अधिकारों से अवगत कराया। पूर्व में पूर्व चेयरमैन हाजी कमर हयात ने कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया और ऐसे आयोजन की सराहना की। दिव्यांग प्रेमचंद्र ने पेंशन के लिए, अयाज ने ट्राइ साइकिल,सूरज ने आवास व ट्राई साइकिल,बिट्टो ने कान की मशीन के किये आवेदन किया। आयोजक मो.सद्दाम व अजीम अंसारी ने बताया कि भविष्य में पात्रों का चयन कर के दिव्यांगों को उपकरण का वितरण किया जाएगा और संस्था दिव्यांगों को घर बैठे सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने में मदद करेगी। इस अवसर पर शायर अकरम जलालपुरी, डा. जीशान हैदर, डा. मो.असअद, सादात यजदी,शाहकार आलम,अरशद कमाल,मकसूद आलम, अब्दुल मुत्तलिब,साबिर जलालपुरी,मो.फरहान समेत अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version