Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ई रिक्शा चालकों की दबंगई राहगीरों पर पड़ रही भारी

ई रिक्शा चालकों की दबंगई राहगीरों पर पड़ रही भारी

0

आलापुर अंबेडकरनगर। राजेसुलतानपुर थाना अंतर्गत पदुमपुर देवरिया जहागीरगंज आदि जगहों पर अवैध टैक्सी स्टैंड दिन-रात फल फूल रहा है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही इन टैक्सी चालकों पर नहीं होता है। टैक्सी चालक इस ढंग से वाहन खड़े करते रहते हैं जिससे बड़े वाहनो का आना-जाना मुश्किल हो गया है। कभी-कभी यह आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते है तो हल्का सा भी खरोच रिक्शा चालकों के रिक्शा में लग जाए बीच रास्ते में खड़ा कर गाड़ियों का आना जाना बंद कर देते हैं। लेकिन इनके खिलाफ प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है। पदुमपुर से कम्हारिया मार्ग पर अवैध ढंग से टैक्सी स्टैंड संचालित होता है जिसे इस समय हाईवे के निर्माण होने के कारण डंपर का आना जाना ज्यादा है। सोमवार की शाम को एक ई रिक्शा में पीछे से खरोच आ गया जो कि लोगों ने बताया कि यह ई रिक्शा मेन रोड पर खड़ा था। डंपर से हल्का सा खरोच आया नहीं कि ई रिक्शा चालक एकजुट होकर पदुमपुर कम्हारिया मार्ग जाम कर दिया, जिसको समझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस डंपर चालक को डंपर सहित थाने लेकर गई। वहीं ई रिक्शा चालकों द्वारा एक उपनिरीक्षक के साथ बदसलूकी किए जानें की भी चर्चा है। ई रिक्शा चालकों की दबंगई से राहगीर परेशान हो उठे है। लोगो ने अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड को बंद करवाए जानें की मांग की है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version