जलालपुर अंबेडकर नगर। फूलमाला की दुकान पर काम करवाने हेतु हुए विवाद के दौरान की गई मारपीट में चार लोगों को चोटे आई हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घसियारी टोला निवासी ऋषि कुमार का है। ऋषि कुमार फूलमाला की दुकान चलाते हैं जिस पर अंकित नामक युवक मजदूरी करता है। बीते शनिवार को पीड़ित ऋषि कुमार के पड़ोसी तथा फूलमाला की ही दुकान चलाने वाले राजकुमार द्वारा दुकान पर काम करने वाले अंकित को बहला फुसला तथा धमका कर अपने दुकान पर कार्य करने हेतु बाध्य किया गया। अगले दिन रविवार को पुनः जब अंकित कार्य करने हेतु दुकान पर आया तो राजकुमार, बबलू, रणजीत व सुजीत पुत्रगण राजेंद्र प्रसाद तथा रमेश कुमार पुत्र राम प्रसाद आदि लोगों द्वारा दुकान में घुसकर अंकित को जबरन ले जाने का प्रयास किया गया। जब ऋषि कुमार द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त आरोपियों द्वारा दुकान में ही लात घूसों व डंडे से मारपीट शुरू कर दी गई। बीच बचाव हेतु दौड़े ऋषि कुमार के पुत्रों अभिनव,सूरज व सौरभ तथा पुत्री सोनम को भी उक्त लोगों द्वारा लाठी डंडे व लोहे के सरिये से मारा पीटा गया जिससे पुत्र अभिनव का सर फट गया तथा सौरभ के पेट में सरिया लगने से लगातार उल्टियां हो रही है। अन्य पुत्र व पुत्री को भी इस दौरान काफी चोटे लगी। पड़ोसियों के इस कृत्य से भयभीत दुकानदार द्वारा कार्रवाई हेतु पुलिस को तहरीर दी गई जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।