कटेहरी अंबेडकर नगर। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को तमाम समस्याओं से जूझ रहे गरीबों की आंसू नहीं दिखती ।हमारे समाज में फैली भुखमरी, बेरोज़गारी, गरीबों की समस्या भाजपा सरकार के एजेंडे में नहीं है। वह आपका वोट तो लेती है लेकिन काम आरएसएस के एजेंडे पर करती है। इसलिए आपको हर हाल में राज नैतिक सत्ता में बदलाव लाना होगा। क्योंकि जब तक सत्ता आपके हाथ में नहीं होगी तब तक गरीबों बंचितो का विकास संभव नहीं है। उक्त बातें आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने बुधवार को कटेहरी बाजार में पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की दुश्मन है वह उसे उसकी संख्या के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में भागीदारी नहीं देना चाहती। कहा की कांशीराम साहब कहते थे कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी। श्री आजाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के समय में झूठ बोलकर हमारे समाज को बरगला कर वोट लेते हैं और बाद में वह अपनी बातों से मुकर जाते हैं। कहा कि आप सबको याद होगा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जनधन को खुलवाकर प्रत्येक खाते में 15-15 लाख रुपए डालने की बात भाजपा द्वारा कही गई थी लेकिन किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं आया। हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाने का स्वप्न दिखाने वाले प्रधानमंत्री जब सत्ता पर काबिज होते हैं तो उन्हें अपना वादा भूल जाता है ।हवाई चप्पल पहनने वाले आज वैसे हैं लेकिन भाजपा सरकार अपने चंद पूंजी पतियों को आपसे वसूले जा रहे टैक्स को उन्हें देकर सिर्फ पूंजी पतियों का ही विकास कर रही है। देश के विभिन्न भागों में लोकसभा व विधानसभा का उपचुनाव व आम चुनाव होने जा रहा है चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री एक बार भी महंगाई ,बेरोजगारी ,स्वास्थ्य समस्या ,शिक्षा बेरोजगारी आदि पर कोई चर्चा नहीं करते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले ,छत्रपति शाहूजी महाराज ने सबको बराबर का हक दिलाने के लिए आंदोलन किया था लेकिन आज भी बराबर के अधिकार नहीं मिल सके हैं ।कहा कि देश में जमीन, नौकरी ,रोजगार ,शिक्षा ,पैसे और मकान में आज भी बराबरी का अधिकार दलितों-पिछड़ों को नहीं मिल रहा है ।कहा कि देश तो 1947 में भले ही आजाद हुआ था लेकिन असली आजादी 1950 को बाबा साहब के संविधान के जरिए मिली थी। कहा कि भाजपा सरकार हमारे आपके अधिकारों को लूटने का कार्य कर रही है ।जब तक हम सत्ता में नहीं होंगे तब तक व्यवस्था में परिवर्तन संभव नहीं है। हमें भाजपाई को सत्ता से बेदखल करना होगा। यह सरकार लगातार संविधान में संशोधन करके हमारे आपके संवैधानिक अधिकार को छीनने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में छोटे से बड़े नेताओं अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चों का यदि दाखिला हो तो निश्चित तौर पर सरकारी स्कूल में बदलाव होगा जहां पर अमीरों के बच्चे पढ़ें वहीं पर जब गरीबों के बच्चे भी पढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर दोनों में समानता आएगी। कहा की भाजपा सरकार में बालिकाएं महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है ।यहां तक की भाजपा के विधायक की पिटाई होती है तो उसका भी मुकदमा 10 -12 दिन बाद ही लिखा जाता है ।ऐसे में लोगों को न्याय कैसे मिलेगा ।कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है ।इस सरकार में प्रतियोगी छात्रों का भी जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है परीक्षा का पेपर लीक होता है और परीक्षा को काफी दिनों तक टाल दिया जाता है ।जिससे शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी से दूर रहना पड़ रहा है ।कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में 20000 दलितों, पिछड़ों के पदों को इस सरकार ने लूटने का काम किया है ।कहा कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रयागराज में लोक सेवा चयन आयोग के कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार उनकी समस्याओं को सुनने का कार्य नहीं कर रही है ।कहा की हम आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच जाना चाहते हैं लेकिन देश की मोदी मीडिया इसे राजनीतिक आंदोलन बना देगी जिससे छात्रों का काफी नुकसान होगा ।लेकिन आगामी 24 नवंबर से शुरू होने जा रहे लोकसभा सदन में उक्त मुद्दे को उठाकर आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को उनका हक दिलाने का कार्य अवश्य करेंगे कहा कि छात्रों की मांग जायज है ।एक दिन में एग्जाम करना उचित होगा कहा कि छात्रों का मानना है कि जब पेपर बाटेंगे तो नंबर कटेंगे या सही है ।उन्होंने कहा कि हम आंगनबाड़ी ,रसोईया, आशा बहू, होमगार्ड, पुलिस के जवान सब के हित की लड़ाई को सदन में लड़ने का कार्य कर रहे हैं। कहा की परिवर्तन शक्ति से होता होगा और शक्ति आपकी उंगलियों में है उन्ही उंगलियों से केतली की बटन दबाकर पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार को भारी मतों से जितने का कार्य करें ।ताकि वह प्रदेश के सदन में जाकर आपकी आवाज को उठाने का कार्य कर सके। कार्यक्रम को धर्मवीर विद्यार्थी, जय सिंह राणा, राहुल ,सुदर्शन यादव, आकिब अंसारी व पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने भी संबोधित किया।