Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विभिन्न विधानसभा में भाजपाइयों ने देखा दा साबरमती रिपोर्ट फिल्म

विभिन्न विधानसभा में भाजपाइयों ने देखा दा साबरमती रिपोर्ट फिल्म

0

अंबेडकर नगर। 27 फरवरी 2002 में अयोध्या धाम से साबरमती एक्सप्रेस से गुजरात जा रहे कारसेवकों की गोधरा स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा ट्रेन की एस 6 कोच को जला दिया गया था, जिसमें सवार महिलाओं,बच्चों सहित 59 कारसेवकों की जिंदा जलकर हुई मौत की घटना की सच्चाई दिखाने के प्रयास पर बनी द साबरमती रिपोर्ट को भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन और जिला संयोजन में जनपद की अकबरपुर,जलालपुर और टांडा विधान सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा।

      गुरुवार को टांडा विधान सभा क्षेत्र के एक मैरेज हाल में पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अगुवाई एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक विमलेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने द साबरमती रिपोर्ट को देखा।

         साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि वर्ष 2002 में गोधरा में 27 फरवरी को अयोध्या से साबरमती एक्सप्रेस द्वारा आ रहे कारसेवकों की एस 6 कोच को बंद कर उपद्रवियों द्वारा जला दिया गया था। इस वीभत्स घटना में 59 कारसेवकों को जिंदा जला कर मार डाला गया था। जिसे सोच कर रूह कांप जाती है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नानावती न्यायिक आयोग ने सितम्बर 2008 में 168 पन्नों की गोधरा कांड से संबंधित  रिपोर्ट के पहले भाग में निष्कर्ष निकाला कि साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगाना एक गंभीर अपराध था। यह एक पूर्व नियोजित था। ट्रेन में आग जान बूझकर लगाया गया था।

      द साबरमती रिपोर्ट को विधान सभा क्षेत्र जलालपुर में पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय,अकबरपुर में विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,विधायक धर्म राज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा के साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह,रमेश चन्द्र गुप्ता,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,मण्डल अध्यक्ष शिव पूजन राजभर,अरविंद सिंह डिंपू,शशि द्विवेदी,पंकज प्रजापति,विद्यावती राजभर,तेजस्वी जायसवाल,राम धनी वर्मा,सुग्रीव कन्नौजिया,लालजी यादव,ज्योति सिंह,जवाहिर मौर्य,शुभम सिंह पालीवाल,दिनेश श्रीवास्तव,राम जनम वर्मा,मोती लाल शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version