जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर में सड़क के किनारे पटरियों पर हो रहे इंटरलॉकिंग में मानक के अनुरूप कार्य न होने से नगर अध्यक्ष ,सभासद समेत नगर वासियो में रोष व्याप्त है। गुणवत्ता विहीन कार्य के चलते कार्य को बंद करवा दिया गया है। बताते चलें कि नगर में सड़क के पटरियों के किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है, परंतु ठेकोदारो की मनमानी की चलते मानक विहीन कार्य कराये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है तथा कार्य को बंद करवा दिया गया है । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मानक विहीन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है, गिट्टी की मात्रा कम है और बालू की मात्रा ज्यादा है जो मानक विहीन है, जबकि गिट्टी पर रोलर चलाकर गिट्टी को ठीक ढंग से बैठाया जाना चाहिए, इसके बाद बालू डालकर इंटरलॉकिंग होना चाहिए लेकिन इस तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। वही घसियारी टोला के सभासद अजीत कुमार ने कहा कि जब तक गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होगा तब तक निर्माण कार्य नहीं हो पाएगा इसलिए नगर पालिका को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य करना चाहिए।इस गुणवत्ता विहीन कार्य से दुकानदारों व नगर वासियों में रोष व्याप्त है।