Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गयी महात्मा गांधी व शास्त्री जी की...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गयी महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती

कुमारगंज, अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना कुमारगंज परिसर में थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह की अगुवाई मे दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी व राष्ट्र की एकता की रक्षा करने की शपथ दिलाई।



दूसरी ओर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्यान एवं वानिक महाविद्यालय की छात्राओं ने युगलबंदी नृत्य “आग तन-मन में लगे, राधा कैसे न जले” तारे जमीं पर…. की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांकेतिक नाटक के जरिए सत्य व अंहिसा के सिद्धान्तों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उद्यान महाविद्यालय के छात्रों ने “काहे पैसे पर इतना गुरुर किए है”….. नाटकीय मंचन के जरिए देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संदेश दिया। इसी क्रम में उद्यान महाविद्याल के छात्र सचिन गुप्ता ने “ऐ मेरे वतन के लोगों…जरा आंख में भर लो पानी”….. गीत से शहीदों को याद किया तो पूरा ऑडिटोरियम शहीदों की याद में भावुक हो गया। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने भी व्याख्यान दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व डा. वी.के पाल ने किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments