जलालपुर अंबेडकर नगर। तीव्र गति से जा रहे बाइक सवार युवक ने ठेले में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव निवासी अंकित पुत्र अरविंद 22 वर्ष गुरुवार देर शाम अनियंत्रित होकर एक ठेले में टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को नगपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक की परिवार में कोहराम मचा हुआ है।