बसखारी अंबेडकर नगर। देश के सर्वोच्च सदन में महिला आरक्षण कानून पास होने के बाद नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। ओमकार गुप्ता ने बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 19 सितंबर 2023 का दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के प्रयास से सुनहरे अक्षरों में अंकित हो गया है। संसद के नए सदन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन विधायक को पास कर नारी तू नारायणी का जो मूल मंत्र दिया है। उसे है साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के सम्मान एवं समग्र विकास के प्रयास के साथ उन्हें मातृशक्ति के रूप में पूजती भी है। महिला आरक्षण बिल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागीरथी प्रयास एवं ऐतिहासिक निर्णय है। इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिया है।जिसमें धारा 370, तीन तलाक जैसे कुरीतियों को खत्म करने का कानून भी शामिल है।नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बोर्ड की बैठक में बगैर किसी पार्टी का नाम लिए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के लिए महिला सशक्तिकरण महिलाओं के किया जा रहा समग्र विकास कार्य है।2014 में मोदी जी के नेतृत्व मे बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा विभिन्न बैंकों में 52 करोड लोगों का खाता खोला गया।जिसमें 70% खाते महिलाओं के हैं। 11.72 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ उज्ज्वला एलपीजी कनेक्शन, 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं में भाजपा सरकार ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है।
ओमकार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत बोर्ड देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण हेतु कानून लाने पर बधाई देता है और उनके यशस्वी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है। बोर्ड की बैठक में सभासद मीरा रानी, ज्योति गुप्ता, रिजवाना निशा, हसीना परवीन ,निरंजन, मायाराम ,विनोद कुमार, रामजी, प्रदीप कुमार,अमन गुप्ता, सुभाष निषाद , लालमन , मोहम्मद शरीफ, मोनू निषाद, सूरज लाल सहित सभी सभासद नगर पंचायत के बड़े बाबू अभिषेक यादव,राकेश प्रजापति व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।