Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भकियू अराजनैतिक ने गन्ने का मूल्य वृद्धि के लिए दिया धरना, सौंपा...

भकियू अराजनैतिक ने गन्ने का मूल्य वृद्धि के लिए दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में आयोजित की गई। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई को देखते हुए गन्ने का रेट 450 रुपए कुंतल किया जाय। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय गन्ना उद्योग के लिए स्वर्णिम दौर है लेकिन इस दौर में गन्ना किसान इससे अछूता है। गन्ने से बनने वाले उत्पादों से शुगर मिलो की आय का आकलन करना भी मुश्किल है। गन्ने का भाव वर्तमान में चीनी मूल्य के आधार पर नहीं बल्कि सह उत्पादों के आधार पर किया जाना चाहिए। गन्ने से एथनॉल, चीनी, शराब, बिजली, गैस आदि का उत्पादन किया जा रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हुई है। उर्वरक, कीटनाशी, खरपतवारनाशी, कृषि की मजदूरी में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत बढ़ी है। जिस कारण गन्ना किसान गन्ने का मूल्य 450 रु क्विंटल किए जाने की मांग कर रहा है।

धरने के अंत में तहसीलदार गोसाईगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। धरने में महिला जिला महासचिव आसमा, प्रधान राम अभिलाष यादव, राजमणि यादव, जेपी, सुरेंद्र यादव शिवा, सुनील यादव, राम बच्चन मौर्य, बुधराम यादव, राम प्यारे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version