जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर पालिका के चुनाव का मतदान होने मे महज दो दिन बाकी है, ऐसे मे सियासी गलियारों मे चहलकदमी तेज हो गयी है। यह चहलकदमी भाजपा,सपा व बसपा के बीच रह गयी है, जबकि निर्दलीयों का कही कोई दूर दूर तक नाम लेने वाला नही है। लोगों को लगता था कि कुछ निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतर कर कुछ करतब दिखाएंगे मगर लोगों के सोच पर पानी फिर गया। अब ये प्रत्याशी महज वोट कटवा बन कर रह गये हैं। इन्हें कोई मतदाता तरजीह नही दे रहा है। ऐसे प्रत्याशी अपनी जमानत भी बचा ले तो बड़ी बात होगी। अब जलालपुर नगर पालिका के चुनाव की स्थिति साफ होती नजर आ रही है कि अब यहा तीन ही पार्टियों मे टक्कर रह गयी है। वही सबकी निगाहे आजाद समाज पार्टी पर लगी हुई है कि यह पार्टी जितनी ही अच्छे ढंग से चुनाव लडेगी उतना ही बसपा प्रत्याशी को नुकसान होने वाला है। जबकि भाजपा की जीत के लिए नेताओं की फौज उमड़ पड़ी है ।इस बार विस्तारित होने की वजह से मतदाताओ की संख्या मे लगभग दूने की बढोत्तरी हुई है जहाँ अभी तक अध्यक्ष का चुनाव लगभग बीस दजार मतदाता चुनाव करते थे वही अब लगभग 43000 मतदाता चुनाव करेंगे जिसमे आठ प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु तथा 125 सभासद हेतु मैदान मे है जिनकी भविष्य 11तारीख को कैद हो जायेगी और किस्मत का पिटारा 13 को खुलेगा कि किसके सर पर ताज बधेगा।