Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बगैर अनुमति तोड़ दिया गया खण्ड विकास अधिकारी का कक्ष

बगैर अनुमति तोड़ दिया गया खण्ड विकास अधिकारी का कक्ष

0

 जलालपुर अंबेडकर नगर। लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए  बेहतरीन खंड विकास अधिकारी कक्ष को बगैर उच्चाधिकारियों के अनुमति के तोड़ दिए जानें की चर्चाएं जोरों पर है। लोगों का कहना है कि सरकार का लाखों रुपए पानी में बह गया । यह हाल है जलालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बने खंड विकास अधिकारी कक्ष का। विदित हो कि जलालपुर ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। यहां तैनात तत्कालीन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे प्रधानमंत्री आवास मॉडल में बैठकर कामकाज निपटा रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारी के संस्तुति के बाद डवाकरा हाल में भव्य कक्ष  का निर्माण कराया जिसमे एसी,  एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सुविधा संसाधनों पर लगभग 12 लख रुपए खर्च किया गया था, उनके स्थानांतरण के बाद यहां प्रभार पाये आरपी मिश्रा ने बिना किसी उच्चाधिकारियों के संस्तुति के पूरे कक्ष को तुड़वा दिया जिससे सरकार के लाखों रुपए पानी में बह गए। लोगो मे बने बेहतरीन कक्ष को तुडवाये जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है कि सरकारी धन को कैसे बर्बाद किया जा रहा है और ऐसा सरकारी कक्ष पूरे तहसील क्षेत्र मे कही भी नही बना हुआ था। वही इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी आरपी मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभा कक्ष में बनवाये गये कक्ष से समस्या हो रही जिससे इसको हटा दिया गया और बिना खर्चे के दूसरे स्थान पर कक्ष का निर्माण करवा दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version