Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक लाख से ऊपर के संदिग्ध अंतरणों की बैंकों को प्रतिदिन देनी...

एक लाख से ऊपर के संदिग्ध अंतरणों की बैंकों को प्रतिदिन देनी होगी सूचना

0

अम्बेडकर नगर। जनपद के व्यय प्रेक्षक राजा भट्टाचार्जी ने  निर्वाचन में होने वाले व्यय पर निगरानी रखने वाली  संबंधित टीमों के साथ बैठक किया। उसमें मुख्य रूप से लेखा समिति टीम, मीडिया मॉनिटरिंग टीम, वीडियो अवलोकन समिति, सहायक व्यय प्रेक्षक , मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, कॉल सेंटर के सहायक प्रभारी ,आबकारी टीम ,लीड बैंक मैनेजर,आयकर अधिकारी,  जीएसटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

व्यय प्रेक्षक ने कहा कि बैंकों को एक लाख से ऊपर के संदिग्ध  अंतरणों के लेनदेन की सूचना  प्रतिदिन मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के प्रभारी को भी उपलब्ध कराएंगे।

पेड न्यूज और फेक न्यूज़ पर सतत नजर रखने का निर्देश दिया। आयकर विभाग को 10 लाख से ऊपर के ट्रांजैक्शन की सूचना देने का निर्देश दिया। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षको को निर्वाचन व्यय से संबंधित बारीक जानकारी से अवगत कराया। बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ से व्यय के नोडल वरिष्ठ कोषाधिकारी  बृजलाल,  लाइजनिंग अफसर, प्रेक्षक के नोडल अधिकारी अविनाश पांडेय उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version