जलालपुर, अंबेडकर नगर। फेंकी गई राख से अचानक बांस की कोठ में आग लग गई सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे लोगों ने राहत की सांस लिया।
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कबिरहा गांव की है। शुक्रवार दोपहर गांव निवासी धनंजय सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह के घर में चूल्हे की राख को घर के बगल फेंक दिया गया था जो सुलगते सुलगते अचानक विकराल रूप धारण कर बांस की कोठी में फैल गया जिसे देख गांव वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों द्वारा तमाम प्रयास किए गए लेकिन आग पर काबू ना मिलता देख जलालपुर फायर कर्मियों को सूचना दी गई फायर कर्मी यश पाठक के नेतृत्व में आग बुझाने की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब जाकर ग्राम वासियों ने राहत की सांस लिया। इस कांड में किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ मगर बास की कोठ व उसमें मौजूद हरे पेड़ जल गये।इस टीम में फायर कर्मी तेज बहादुर यादव, रवि शंकर यादव ,विवेक यादव, अरुण यादव, धनंजय ,आशीष गौड़ समेत मौजूद रहे।