◆ विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय की देख रेख में शुरु हुई यात्रा
अंबेडकर नगर। महीनों से चल रही तैयारियों के बीच दंडवत प्रणाम यात्रा गुरूवार से शुरु हो गई। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खेंवार धर्मपुर में दुर्गा मंदिर के महंत बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी व बाबा फलाहारी दास, प्रवीण दास बनगांव टेढवा के पुजारी ने गुरूवार से बाबा बाल ब्रह्मचारी महाराज की कुटिया से दंडवत प्रणाम यात्रा विधि विधान से पूजा अर्चन के बीच शुरू हो गया। दंडवत यात्रा सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में शुरु हुआ। बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह यात्रा धर्मपुर कुटिया से भरथुवा, गोसाईगंज, मया होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यह यात्रा लगभग 20 से 25 दिन में पूरा होगा। अयोध्या पहुंचने पर रामलला के दर्शन कर, विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना करेगें। बाबा बाल ब्रह्मचारी ने निरंतर समाज कल्याण के उद्देश्य में कोई ना कोई धार्मिक स्थान के साथ-साथ विश्वकल्याण ही सदा यात्रा करते रहे हैं। इसके पूर्व में भी बाबा बाल ब्रह्मचारी ने अयोध्या से जल लेकर रामेश्वरम तक विश्वकल्याण हेतु साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं। इनकी विश्व कल्याण की निष्ठा को देखते हुए जिले के हिंदू संगठनों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर योजना को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सबसे बड़ा योगदान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे का रहा। वही दंडवत यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ अमित त्रिपाठी, संतोष सिंह, विनय पांडे, विकास सिंह, विशाल उपाध्याय, जालिम सिंह, विवेक गोस्वामी, सर्वेश सिंह, सुरजीत सिंह विश्व हिंदू परिषद के संजय पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, हृदय मणि मिश्रा, अविनाश तिवारी, पत्रकार महेंद्र मिश्रा, अरविंद मिश्रा, राजन मिश्रा व दूर दराज से आए हुए भक्तों गणों ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया।