अंबेडकर नगर। बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर में शुक्रवार को फिट इंडिया मिशन के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम , पोस्टर प्रतियोगिता एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में व्यक्तिगत , सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर खेलों को जीवन शैली का अंग बनाने एवं फिट इंडिया को अपनाने की शपथ ली गई। “स्वस्थ तन – स्वस्थ मन ” थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका सूर्यवंशी , द्वितीय स्थान खुशबू कुमारी एवं तृतीय स्थान दीपमाला को प्राप्त हुआ | देशज खेलों को बढ़ावा देने हेतु महाविद्यालय में खो-खो खेल का अयोजन किया गया, जिसमें अवंतिका पांडेय के नेतृत्व में टीम रानी लक्ष्मीबाई विजेता एवं नंदिता सिंह के नेतृत्व में सावित्री बाई फुले टीम उप विजेता रही |
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने छात्र-छात्राओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करनें की अपील की | उन्होंने कहा कि खेल समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के विकास का एक मजबूत साधन हैं| कार्यक्रम का संयोजन भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंचल कुमार चौरसिया एवम डॉ. कमल कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान प्रो. सिद्धार्थ पांडेय , डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अनिल कुमार , डॉ.शशांक मिश्र, श्री हरिकेश , श्री अमित,डॉ.आशीष कुमार चतुर्वेदी, श्री धनंजय कुमार मौर्य , शिक्षणेतर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।