Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बी.एन.के.बी.पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘आरोह’ का हुआ...

बी.एन.के.बी.पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘आरोह’ का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बी.एन. के.बी. पी. जी. कॉलेज,में स्थापना दिवस से पूर्व दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘आरोह’ का शुभारंभ हुआ। खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडे ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्त्व है। खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है। नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है। भारत के मध्यम वर्ग की धारणा रोजगारपरकता के लिहाज से खेलों के प्रति नकारात्मक रही है। खेलकूद को मनुष्य के बौद्धिक विकास व रोजगार प्राप्ति में बाधक मानते हुए कहा जाता था कि “पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब।” परंतु बदलते समय के साथ यह साबित हो गया कि खेल मनुष्य के विकास में बाधक नहीं वरन् सहायक हैं। बगैर शैक्षणिक उपलब्धि के भी सचिन तेंदुलकर द्वारा अर्जित यश, सम्मान, धन लोकप्रियता आदि इस बात के सुंदर उदाहरण हैं।

‘आरोह -2023’ के अंतर्गत प्रथम दिवस बालक और बालिका वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ तथा बालक वर्ग के शॉट पुट और हैमर थ्रो आयोजन हुआ। 100 मीटर की दौड़ (बालक वर्ग) हीट-एक से विकास, दुर्गेश और आदित्यानंद एवं हीट- दो से ऋषभ तिवारी, प्रवेश और रंजीत ने फाइनल दौड़ के लिए  क्वालीफाई किया तथा 200 मीटर की दौड़ (बालक वर्ग) में हीट-एक से ऋषभ तिवारी, ऋतिक, शिवम एवं हीट-दो से प्रवेश कुमार, रंजीत, अनिरुद्ध तिवारी तथा 400 मीटर की दौड़(बालक वर्ग )में अनिरुद्ध, शिवम और अमित यादव ने फाइनल दौड़ के लिए क्वालीफाई किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर के दौड़ में साक्षी, प्रियंका यादव और पारुल तिवारी एवं बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में सलोनी तिवारी, सोनाली साहू और पारुल तिवारी तथा 400 मीटर की दौड़ में मरियम सिद्दीकी, रूमा, सोनाली साहू, पारुल तिवारी फाइनल दौड़ के लिए क्वालीफाई किया। शाट पुट बालक वर्ग में  फाइनल के लिए देवेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ तिवारी, शिवम, अनिरुद्ध तिवारी और महावीर यादव ने क्वालीफाई किया। हैमर थ्रो बालक वर्ग में देवेंद्र प्रताप सिंह, महावीर यादव, सौरभ तिवारी, अनुज तिवारी, दुर्गेश, अनुराग तिवारी और शिवम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। खेद-कूद प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. कमल त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर प्रो.जयमंगल पांडेय, प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, प्रो. सिद्धार्थ पांडेय, प्रो. श्वेता रस्तोगी समेत सभी शिक्षकगण, सभी कार्यालय सहायक, परिचर और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के अतिरिक्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version