अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सक को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई चिकित्सक अनुपस्थित मिलता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी वेलनेस सेंटर पर योग एवं पंचकर्म का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निशा वर्मा को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक अस्पतालों का निरीक्षण करें, और सभी चिकित्सकों को समय-समय पर अधिक से अधिक आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं योग के कैंप लगवाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर से संबंधित सभी तहसीलों में बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे लोगों को आयुर्वेद दवाओ व चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निशा वर्मा ,आयुर्वेद एवं होम्योपैथ के चिकित्सक मौके पर उपस्थित रहे।