अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने ड्रॉप रोबॉल पुरुष प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान के साथ उपविजेता बनाया। इस तरह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयीय ड्रॉप रोबॉल पुरुष प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय को उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरूष खिलाड़ियो के दमदार खेल प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढा रहे। विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद द्वारा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों एवं टीम प्रबन्धन को बधाई दी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने खिलाडियो के शानदार खेल प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हें बेहतर खेल सुविधाएं दी जायेगी। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य कुलानुशासक प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो. एस.एस. मिश्रा, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ0 राना रोहित सिंह, अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 वी. पी. सिंह, महामंत्री प्रो. जितेंद सिंह, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, पूर्व क्रीड़ा सचिव प्रो. प्रवीण सिंह, प्रो. सन्तोष गौड़, डॉ. पूनम जोशी, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. मनीष सिंह सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। इस प्रतियोगित के टीम मैनेजर कुमार मंगलम सिंह एवं कोच राजेन्द्र प्रताप सिंह रहे।