अम्बेडकर नगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 69वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन निरंकारी मैदान दिल्ली में 6 से 10 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें जिले के जलालपुर निवासी अतुल सोनी को एबीवीपी अवध प्रांत का प्रांत सह मंत्री की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पद मिलने के पश्चात जनपद में प्रथम आगमन पर शिवबाबा धाम से ज़ोरदार स्वागत जलालपुर तक हुआ। स्वागत की कड़ी में शिवबाबा धाम से अकबरपुर के तहसील तिराहा, पटेल नगर तिराहा, सैदापुर, हजपुरा चौराहा, पट्टी चौराहा होते हुए जलालपुर के ज़मालपुर चौराहा होकर यादव चौराहा पर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर ख़त्म हुआ। इसके पूर्व अतुल सोनी कॉलेज इकाई अध्यक्ष,नगर मंत्री, ज़िला सोशल मीडिया प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, अयोध्या विभाग सह संयोजक जैसी विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। अतुल जनपद के पहले युवा है जिन्हें विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद का महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही साथ महरुवा निवासी रजनीश पांडेय व बी०ऐन०केबी० की छात्रा रबीना यादव व अकबरपुर निवासी हिमांशु सिंह को प्रान्त कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया जिसके निमित्त सभी का साथ में अंबेडकर नगर प्रथम आगमन हुआ। नवीन दायित्व परिवर्तन से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश पाण्डेय ज़िला संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव ज़िला संगठन मंत्री अभिनव सिंह, तहसील संयोजक नितिन गुप्ता , अमन वर्मा , आलोक गुप्ता नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल, देवेंद्र सिंह व सैकडो कार्यकर्ता व अन्य जन उपस्थित रहे ।