Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर चुनाव की तारीख़ नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों का जन सम्पर्क अभियान...

चुनाव की तारीख़ नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों का जन सम्पर्क अभियान तेज

0
ayodhya samachar

बसखारी अंबेडकर नगर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों एवं समर्थकों में प्रचार प्रसार को लेकर गति तेज हो गई है। भाजपा, सपा, बसपा, बहुजन मुक्ति मोर्चा सहित चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी चिलचिलाती धूप में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं से अपने पक्ष में करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। तो वहीं इनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव फैजान अहमद, निखिल जायसवाल आदि लोगों ने बसखारी, किछौछा, मसड़ा,मुजाहिर पुर,बुढनापुर आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल जी वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे। जनसंपर्क अभियान के दौरान बसखारी से समाजवादी पार्टी समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे संजय कुमार गुप्ता ने चुनावी गुणा गणित लगाते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी जनपद में जीत का परचम फहराएगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व नेता भी चुनावी प्रचार में पीछे नहीं हैं। इस बार 400 पर के नारे को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीते ओमकार गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा, रूद्र प्रसाद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष लालजी यादव, अच्छे लाल गुप्ता,चंद्रभान, भरत लाल, राहुल पांडे, वीरेंद्र वर्मा आदि नेता व कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को जीतने के लिए नुक्कड़ सभा चौपाल आदि माध्यमों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को जिताने की अपील कर रहे हैं।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमर हयात के समर्थन में पवन मौर्य, तो बहुजन मुक्ति मोर्चा समर्थित प्रत्याशी जावेद अहमद भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के साथ बसखारी क्षेत्र में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version