बसखारी अम्बेडकरनगर। कहिए तो आसमां को जमीन पर उतार लाऊं, मुश्किल नहीं है अगर दिल में ठान लीजिए। बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित संदहा मजगवां ग्रामीण क्षेत्र की निवासिनी अर्शिया तबरेज पुत्री तबरेज़ अहमद ने कुछ ऐसा ही दिल में ठान कर नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2229 रैंक लाकर जनपद का नाम रोशन किया है। अर्शिया तबरेज ने 720 मे 700 नंबर लाकर पूरे भारत में 2229 रैंक हासिल किया है। अर्शिया महिला अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए चिकित्सक (गायनोलॉजिस्ट) बनना चाहती हैं। उनके महिला डॉक्टर बनने के पीछे का उद्देश्य गरीब तबके के लोगों का कम पैसे में इलाज है। अर्शियां अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताती है कि उनका मकसद डॉक्टर बनकर कम पैसों में सभी वर्ग के लोगो को सस्ता इलाज उपलब्ध कराना है। अर्शिया चिकित्सा क्षेत्र को व्यापार बनने पर दुख प्रकट करते हुए कहती है कि चिकित्सा का क्षेत्र जन सेवा का है। उनका उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में आकर पैसा कमाना नहीं बल्कि चिकित्सक बनकर जन सेवा करना होगा। अर्शिया की प्राम्भिमक शिक्षा गांव में स्थित एक मदरसे में हुई। इसके बाद उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए हिरा पब्लिक स्कूल हंसवर मे एडमिशन कराया। हाईस्कूल व इंटरमीडियट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से, नीट की तैयारी कोटा राजस्थान कर आज उन्होंने यह सफलता हासिल की। अर्शिया के पिता का तबरेज किसान एवं दूध डेयरी का संचालन करते हैं। अर्शिया की इस सफलता पर उनके माता-पिता ने जहां उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।वहीं अम्बेडकरनगर से पूर्व सांसद प्रत्याशी जावेद अहमद, शाहिद खान , ज़ीशान खान, सुफियान सिद्दीकी, ग्राम प्रधान मोहम्मद कलाम, अब्दुल अजीज , लाल मोहम्मद, यार मोहम्मद आज लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।