Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकेपीएल 3 का फाइनल में एपीएस क्रिकेट क्लब विजयी

केपीएल 3 का फाइनल में एपीएस क्रिकेट क्लब विजयी


◆ सपा नेता ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी किया प्रदान


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान में क्रिकेट लीग केपीएल सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने बालाजी सरकार इलेवन शेखनपुर को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। फाइनल मैच का शुभारंभ करने पहुंचे क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच का टॉस उछाला। बालाजी सरकार इलेवन के कैप्टन अभिमन्यु पाठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाया। बल्लेबाजी में गोलू इलाहाबादी ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन तथा सुमित बाबा ने महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में एपीएस क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे इंडियन टेनिस क्रिकेट टीम के कप्तान अंकुर सिंह ने सधी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 19 रन देते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके और बालाजी सरकार इलेवन को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया।दूसरी पारी में टीम के कोच नौशाद खान की दिशा निर्देश में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने अमन राजा इलाहाबादी के ताबड़तोड़ 21 गेंद में 61 रन तथा रंजीत यादव भदोही के 16 गेंद में 40 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर बड़े आसानी से 9.2 में ही 135 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61रन बनाने के कारण अमन राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता नवीन खान द्वारा प्रदान किया गया।



समापन समारोह के मुख्य अतिथि फिरोज खान गब्बर पूर्व प्रत्याशी बीकापुर विधानसभा विजेता एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम को चैम्पियन की ट्रॉफी प्रदान किया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण अंचल में चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता को जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता करार देते हुए कहा कि यहां मौजूद हजारों की भीड़ में यह साबित करती है कि यह इस जिले का सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र का टूर्नामेंट है जहां पूरे प्रदेश से प्रतिभाशाली खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने आए हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के डाभासेमर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रुके हुए कार्य को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठकर उसके निर्माण के लिए 49 करोड़ की धनराशि को अवमुक्त कराने की बात भी कही। बताया कि डाभासेमर स्टेडियम के पूरा हो जाने से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और अयोध्या जिले के खिलाड़ी भी देश-विदेश में नाम रोशन करेंगे। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब अंकुर सिंह बस्ती तथा बेस्ट बैट्समैन का किताब रंजीत यादव भदोही को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सद्दाम ने 207 रन तथा महत्वपूर्ण सात विकेट लिया जिस कारण उसे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका दीपक उपाध्याय,बंटी श्रीवास्तव तथा अंपायर की भूमिका विष्णु कुमार, सप्तदीप चौहान और मैच रेफरी विजय दुबे, स्कोरर की भूमिका रंजीत कुमार ने अदा किया। विजेता टीम को 40 हजार तथा उपविजेता टीम को 20 हजार का पुरस्कार आयोजन समिति के अतीक खान बबलू,मो फरीद खान,तौफीक खान गुड्डू,निरंजन यादव,नौशाद खान,अंकुर मिश्रा,तौफीक खान अच्छू,रोहित शर्मा,एजाज अहमद, आदि के द्वारा प्रदान किया गया। टूर्नामेंट को संपन्न कराने में अविनाश जायसवाल,साजन शर्मा,विजय दुबे, अजय कुमार यादव,शहजाद खान, अजीत श्रीवास्तव,संतोष गुप्ता,शुभम गुप्ता सीमा डीजे,निर्मल यादव, फैयाज अंसारी,सोहराब अंसारी, मेराज शेख,नदीम शेख,दिलशाद बाबा,महताब खान मोनू,अंसार खान आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments