अंबेडकरनगर। अपना दल एस द्वारा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद सिंह ने कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 1902 में छत्रपति शाहूजी महाराज ने आरक्षण की व्यवस्था की थी।उनकी मंशा थी कि लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान और सम्मान मिलना चाहिए। जिलाध्यक्ष फूल चन्द्र पटेल ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था लागू कर समाज को सम्मान के साथ जीने की राह दिखाई थी। इस अवसर पर सीलम कन्नौजिया, उमा शंकर वर्मा, रामचंद्र भारती, लालमणि पटेल,दिल बार वर्मा, राजबली वर्मा, अमन पटेल सहित पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।